कोविड टिकाकरण के लिए सरकार की तरफ़ से आई है नई सूचना इच्छुक युवाओं को टिकाकरण से पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी हैं। लगातर कोरोना के बढ़ते मामलो ने सरकार को जंझोल कर रख दिया हैं। खल रहे ऑक्सीजन सप्लाई को मद्दे रखते हुऐ टिकाकरण के लिऐ विशेष ध्यान रखा है ताकी टिकाकरण मे कोई बाधा उत्पन्न ना हो। सरकार ने इस पर एक विशेष कमिटी भी तयार की हैं जो समय समय पर सरकार को टिकाकरण के दौरान हो रहे सभी विदिताओं का पालन सही प्रकार से हो। टिकाकरण के पंजीकरण की तारीक 28 अप्रैल रखी गईं हैं। और गोरतलब लोगो को कविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य जिससे अगले टिकाकरण की तारीक बताई जायेगी। टिका लगवाने पर कुछ विशेष बातो का भी ध्यान रखने को भी कहा गया है। टिकाकरण के आधे घण्टे तक आपको आधे घण्टे के के ऑब्जर्वेशन पर रखा जायेगा जिससे आपके शरीर पर होने वाली दुविदा का path पता चल सके। सरकार ने देश मे आई इस आपदा को झट से खत्म करने का प्रण लिया है जिसमे युवा अधिक से अधिक आकर अपना योगदान प्रदान करे।
-सतीश कुमार।