• Fri. Dec 6th, 2024

Nokia 110 4G Featured Phone हुआ लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ NOKIA 110 4G ये तो आप जानते ही हैं। कि नोकिया अपने फोन की मज़बूती के लिए कितना ज्यादा जाना जाता है। एसे ही कंपनी के कितने ही पॉपुलर फोन जो मजबूती के लिए जाने जाते है शो आज भी मशहूर है।एसे ही एक नऐ फोन के साथ वापसी कर रहा है।नोकिया कंपनी के इस शानदार फोन को NOKIA 110 4G के नाम से आप सभी जान सकते है। साथ ही काफी ज्यादा बजट फ्रेंडली फोन साबित हो सकता है।

कितनी होगी NOKIA 110 4G की कीमत:
जैसा की आप सभी जान ही चुके है कंपनी का ये स्मार्टफोन काफी बजट फ्रेंडली होने वाला है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,799 रूपये रखी है।

कब होगी NOKIA 110 4G की बिक्री:
इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है 24 जुलाई से यानी आज इस फोन को आप खरीद सकते है। और फोन का लुफ्त उठा सकते है।

कैसे खरीदे NOKIA 110 4G को:

इस फोन को इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते है। ग्राहक इस फोन को एमेजॉन इंडिया या फिर नोकिया की आधिकारिक वेशसाइट से इसे आसानी से खरीद सकते है।

NOKIA 110 4G कलर ऑप्शन:
कंपनी ने अपने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किया है।ग्राहक इसे यलो, एक्वा, या फिर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है।

NOKIA 110 4G स्पेसिफिकेशन्स:

• QVGA स्क्रीन
• 128 MB रैम
• इंटर्नल स्टोरेज 48 MB
• इसकी इंटर्नल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है
• 0.8 मेगापिक्सल का QVGA कैमरा
• 1,024mAh बैटरी लाइफ
• कंपनी का दावा है इस फोन की बैटरी 13 दिन तक चल सकती है
• 16 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे तक 4G नेटवर्क पर आप आराम से बातें कर सकते हैं

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)