बजाज की चेतक स्कूटर से तो आप सभी भली भाती जानते ही होंगे लेकिन अब भारत में बजाज ने अपनी चेतक स्कूटर को एक बार फिर सभी के सामने प्रस्तुत किया है। लेकिन ऐक अलग अंदाज में इस बार बजाज ने ईलैक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है। जिसे आप सभी Bajaj Chetak EV के नाम से इसे जान सकते है। कंपनी ने भारत में कई शहरों में इसकी बुकिंग की शुरूआत कर दी है। फिलहाल इसकी तारीख पर से पर्दा नहीं उठाया गया कि कब ग्राहक इसे ग्राहको तक पहुंचाया जाएगा यानी बुकिंग के कितने दिनो बाद आपको स्कूटर दिया जाएगा
कौन से शहर में हो रही बुकिंग:
कंपनी अपनी इस ईलैक्ट्रिक स्कूटर को अब तक बैंगलूरू में बेच रही थी जिसके बाद इसे चेन्नई और हैदराबाद में बेचने की घोषणा कंपनै ने कर दी थी लेकिन अब इसे बुकिंग को औरंगाबाद,मैसूर,मैंगलोर शहर में शुरू कर दी गई है। इस ईलैक्ट्रिक स्कूटर बजाज EV को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है।
कैसे खरीदे Bajaj Chetak EV ईलैक्ट्रिक स्कूटर को:
कंपनी की इस ईलैक्ट्रिक स्कूटर को इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर इसे खरीद सकते है।
कितनी होगी Bajaj Chetak EV की कीमत:
कंपनी ने अपने इस ईलैक्ट्रिक स्कूटर में दो वेरिएंट के साथ इसे पेश किया है।जहां कंपनी के URBANE मॉडल की कीमत कंपनी ने 1.5 लाख रूपये रखी है। वहीं इसके दूसरे मॉडल Premium की कीमत 1.20 लाख रूपये रखी है।
Bajaj chetak Ev फीचर:
• 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है,
• 16Nm पीक टॉर्क
• 6.44bhp मैक्सिमम पावर जेनरेट
• 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है
• 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देने में सक्षम है।
• दावे के मुताबिक 5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है
• चार्ज के लिए 5A पावर सॉकेट कर सकते है
• 1 घंटे में 25 परसेंट तक चार्ज कर सकते
सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)