भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 30 5G, स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी ने 32 इंच के स्मार्ट टीवी और Realme buds को भी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के ज़रिए लॉन्च करा है
कितनी होगी Realme Narzo 30 5g की:
बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो कंपनी ने इसके वेरिएंट सिंगल 6GB+128 GB की कीमत 15,999 रूपए तय की है. साथ ही इसके वेरिएंट 4GB+64 GB की कीमत कंपनी ने 12,499 रूपए तय की है.
Realme Narzo 30,5G कलर ऑप्शन:
आपको इस स्मार्टफोन में कंपनी आपको दो कलर ऑप्शन के साथ फोन को लॉन्च कर रही है. इन कलर ऑप्शन के साथ आप अपने पसंदीदा कलर को चुनकर उसे खरीद सकते हैं. ग्राहक इसे रेसिंग ब्लू,रेसिंग सिल्वर इन दो कलर ऑप्शन के साथ में इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है.
कैसे खरीदें Realme Narzo को:
ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑन्लाइन ऑफिशीयल वेबसाइट के साथ-साथ इसे फ्लिपकार्ट और सभी ऑफलाइ स्टोर से इसे खरीद सकते है.
कब होगी Realme Narzo स्मार्टफोन की बिक्री:
Realme Narzo 30 के 4GB + 64 GB की पहली सेल 29 जून से की जाएगी सेल के पहले दिन कंपनी द्वारा इस फोन पर 500 रूपए तक की छूट दी जाएगी वहीं इसके दूसरे वेरिएंट Realme Naro 30 5g की सेल 30 जून से की जाएगी कंपनी इस वेरिएंट पर भी 500 रूपए तक की छूट दे रही है.
स्पेसिफीकेशन:
डुअल सिम (नैनो)
एंड्रॉयड 11
600nits पीक ब्राइटनेस
90hz रिफ्रेश रेट
6.5 इंच फुल HD+(1,080×2,400) पिक्सल डिस्प्ले दिया है
6 जीबी रैम
ऑक्टा कोर मीडीया डायमेंसिटी के साथ 700 प्रोसेसर
128 जीबी इंर्टनल मेमोरी आप इस मेमोरी को कार्ड की मदद से बड़ा सकते है
रियर ट्रिपल कैमरा सैटअप
48 MP प्राइमरी कैमरा
2 MP मोनोक्रोम सेंसर
2MP मैक्रो कैमरा
16MP सेल्फी कैमरा
5000Mah बैटरी बैकअप
18W फास्ट चार्जिंग
साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर
सार्थक अरोड़ा ( दिल्ली स्टेट हेड)