तमिलनाडु में वायुमंडल के निचले सतह पर पछुआ हवा का प्रभाव शुरू हो गया है। इससे पहले राज्य भर में पुरवाई बह रही थी। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटे में पारा ऊपर चढ़ेगा। हालांकि सूबे में हीट वेव की स्थिति अभी नहीं बनेगी। इससे पहले सूबे में लगातार दूसरे दिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। विशेषकर उत्तरी बिहार में एक दो जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश हुई। जिन जगहों पर ज्यादा बारिश हुई उनमें वेल्लोर में 43 मिमी, कांचीपुरम 20 मिमी, तिरुवल्लूर11 मिमी, अरनी में छह मिमी दर्ज की गई। मौसम में इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान अब भी सामान्य के आसपास बना हुआ है।
-सतीश कुमार, चेन्नई।