• Fri. Dec 6th, 2024

भारत में Gionee कंपनी ने लॉन्च की अपनी ये दो Stylefit Smart Watch

GIONEE SMARTWATCH LAUNCH:

Gionee ने भारत में लॉन्च किया अपनी दो स्मार्टवॉच को कंपनी की इस स्मार्टवॉच को आप सभी GIONEE STYLEFIT GSW6 और GIONEE STYLEFIT GSW8 के नाम से जान सकते है। इन दोनो स्मार्टवॉच को Gionee ने भारतीय मार्केट में इसे उतार दिया है।बात करें फीचर्स की तो इन दोनो के फीचर एक समान है लेकिन ये दिखने में एक दूसरे से अलग है।

कितनी होगी Stylefit GSW6 की कीमत:

बता दें कंपनी की इन वॉच में ग्राहकों को कीमत में फर्क देखने को मिलेगा Gionee GSW6 की कीमत कंपनी ने 2,999 रूपये तय की है। काफी अफोर्डेबल कीमत पर इस स्मेमार्टवॉच को लॉन्च किया गया है।

कितनी होगी कीमत Gionee GSW8 की:

बात करें कंपनी के इस स्मार्टवॉच की तो इस स्मार्टवॉच की कीमत थोड़ी ज्यादा है।Gionee GSW8 की कीमत कंपनी ने 3,499 रूपये तय की है। कंपनी की इस तय कीमत पर आप सभी इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते है। ये कीमत पर आपको कंपनी एक्लिप्स ब्लैक मॉडल में आपको इसे बेचा जाएगा वहीं इसी के सिएना ब्राउन वेरिएंट की कीमत 3,799 रूपये होगी

स्मार्टवॉच कलर ऑप्शन:
कंपनी ने Gionee GSW6 स्मार्टवॉच को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। लेकिन वहीं बात करें GSW8 की थो इस वॉच में आपको एक्लिप्स ब्लैक कलर और लेदर स्ट्रैप ऑप्शन में आपको ये स्मार्टवॉच मिलेगी

कैसे खरीदे स्मार्टवॉच को:

इच्छुक ग्राहक कंपनी की ये स्मार्टवॉच को ऑनलाइन के माध्यम से इसे आसानी से खरीदी कर सकते है। ग्राहक इसे एमेजॉन इंडिया से आसेनी से खरीद सकते है।

GIONEE GSW8,GIONEE GSW6 स्पेसिफिकेशन:

• Spo2 मॉनिटर
• हार्ट रेट मॉनिटर
• स्लीप ट्रैकर
• कैलोरी मीटर
• बिल्ट इन स्पीकर
• माइक्रोफ़ोन भी शामिल है
• इंकमिंग कॉल को वॉच की मदद से आप उठा भी सकते हैं
• ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी
• इस वॉच में यूजर 30 गाने भी स्टोर कर सकता है
• नेकबैंड और म्यूजिक कंट्रोल पैनल भी इसमें शामिल है
• पेडोमीटर
• कैमरा कंट्रोल
• कैलोरी काउंट
• फाइंड माय फोन
• इंडोर और आउटडोर वर्कआउट सुविधा
• Stlefit GSW6 में 220एमएएच बैटरी लाइफ मौजूद है
• Stylefit GSW8 में 300एमएएच बैटरी लाइफ मौजूद है

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)