• Wed. Dec 4th, 2024

Facebook जल्द ला रहा है लाइव ऑडियो फीचर, ये होंगी खूबियां

Facebook Live Audio Rooms:

क्लबहाउस को अब तक आप लोग भली भांती जान चुकें होंगे बिते दिनो में इस ऐप्लीकेशन के लॉन्च के कुछ समय बाद से ही इस ऐप का प्रच्चलन काफी ज्यादा रहा है. लोगों को ऐप चलाना काफी पसंद आ रहा है. अगर अब भी आप नहीं समझे तो आप को बता दें बीते दिनो एक ऐप को लॉन्च किया गया था जिसका नाम क्लबहाउस है. इस ऐप को प्लेस्टोर के ज़रिए आसानी से डाउंलोड कर इसे चला सकते है. आप इस ऐप पर रूम्स को बना कर उसपर लोगों से वॉयस चैट का मज़ा उठा सकते है. इस ऐप पर एसा जरूरी नही कि जिस से आप बात कर रहे वो आपकी जान पहचान का हो किसी अंजान से भी आप इस ऐप पर बात कर सकते हैं अब इसी पैतरे को आज़मा रहा है फेसबुक भी

फेसबुक भी अपना रहा है इस ऐप के पैतरे को:

जी हां बिल्कुल सही पड़ा आपने फेसबुक ने भी अपनी ऐप में किया एक नए फिचर का प्रवेश जिसे आप सभी Live Audio Rooms Podcast के नाम से जान सकते है. इस फीचर को फेसबुक ने अपनी ऐप में लॉन्च कर दिया है.इस लाइव ऑडियो रूम्स की होड़ में सिर्फ फेसबुक ही नहीं शामिल अन्य कई पोपयूलर ऐपस ने इस फीचर को अपनी ऐप्लीकेशन में पेश किया है. उद्हारण के तौर पर आप Spotify के ग्रीनरूम को ही ले सकते है. साथ ही ट्विटर पर भी एसा ही फीचर आपको देखने को मिल जाएगा जिसके बाद इस फीचर को अपनी ऐप में फेसबुक ने भी शामिल कर लिया है. दरअसल क्लबहाउस के प्रच्चलित होने के बाद फेसबुक सीइओ मार्क जुकरबर्ग भी इस फीचर पर काम कर रहे थे आपको बता दें फिलहाल इस फीचर को सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है. लेकिन जल्द ही इसे भारत में ही लाया जाएगा

कौन कर पाएगे ऐप को एक्सेस या फिर कंट्रोल:

Facebook Live Audio Rooms फिलहाल इस रूम को क्रिएट करने का ऑप्शन सिर्फ सिलेक्टिड ग्रुप्स को ही दिया जाएगा लेकिन जल्द ही इसे दूसरे यूजर्स भी रूम्स को कर पाएंगे क्रीएट तब इस फीचर्स को दूसरे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा

कुछ कमी कुछ अच्छाइ:

हर एक ऐप में कुछ कमी है तो कुछ खामी है. वही इस ऐप में इस बात की कमी है कि आप फिलहाल रूम्स को क्रिएट नहीं कर पाएंगे अन्य सभी ऐप्स में ऐसा नहीं है. लेकिन जल्द ही इसे भी चालू कर दिया जाएगा. लेकिन आप इस फीचर में अन्य सभी ऐप के जैसे स्पीकर बन ने का मज़ा उठा सकते है. ग्रुप को एक्सेस करने का कंट्रोल सिर्फ ग्रुप के एडमिन को ही दिया जाएगा जिसके बाद एडमिन चाहे तो किसी को भी स्पीकर बना कर उस से चैट कर सकता है. और ऐप चलाने का आनंद दोनो ले सकते है.

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)