प्रयागराज: कचहरी में शुक्रवार के दिन सेनेटाईजेशन किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर शनिवार और रविवार को कचहरी बंद रहेगी और सैनिटाइज करने का काम चलता रहेगा ताकि सभी वकील कोरोना से बचे रहे. कई अधिवक्ताओं ,न्यायिक अधिकारियों और न्यायिक कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण ये फैसला लिया गया है.कोरोना से कई अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है जिसको काबू करने के लिए ये कदम उठाया गया. कचहरी को 2 दिन बंद करने से पहले कई लोगों का निर्देश आया था. जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री प्रमोद सिंह नीरज और विद्या भूषण द्विवेदी , प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पत्र, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और शासन में दिशानिर्देश के बाद अवकाश देने के अंतिम फैसले पर मोहर लगाई गई.
अंजर हाशमी