पुणे। प्रकरण के अनुसार अहमदनगर स्थित कम्पनी द्वारा मुहैया करवाये गए भोजन के सेवन के बाद मुर्गियों ने अंडे देने बन्द कर दिए जिसकी शिकायत लेकर बुधवार को एक पोल्ट्री फार्म मालिक थाने पहुँचा। इस बाबत में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही करवाई गई है। उत्पादनकर्ता द्वारा तीन से चार पोल्ट्री फार्म मालिकों को जिन्हें यह दिक्क्क्त आयी है उन्हें मुआवजा देने का वादा किया गया है। अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी ने इस विषय पर पुलिस से विचार विमर्श किया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
-सिद्धि ताम्रकर, पुणे।