• Fri. Dec 6th, 2024

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 11 अगस्त को आयोजित होगा Samsung का ये इवेंट

Samsung Galaxy Unpacked:


सैमसंग आयोजित कराने जा रहा है इवेंट कंपनी के इस इवेंट को आप Samsung Galaxy Unpacked के नाम से आप सभी जान सकते है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के बारें में एवान करेगी इस इवेंट को कंपनी की ओर से 11 अगस्त बुधवार को आयोजित कराया जा रहा है। इस इवेंट को कंपनी द्वारा वर्चुअली आयोजित कराया जाएगा

क्या होगा Samsung के इस Unpacked इवेंट में:

इस इवेंट के दौरान (Samsung) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आपके सामने प्रस्तुत करेगी हालाकी अब तक होते आ रहे इस अनपैक्ड इवेंट में कंपनी Galaxy Note को लॉन्च करती आ रही है। लेकिन इस बार इस इवेंट में कुछ हट के कुछ अलग करने की सोच रही है कंपनी

इस बार इवेंट में होगा कुछ अलग:

इस वर्चुअल इवेंट के दौरान इस बार कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की जानकारी Samsung ने पहले ही टीजर के जरिअए दे दी है।टीजर में आप नए फोल्डेबल फोन्स को देख सकते है।कंपनी के ये दो स्मार्टफोन चर्चा में है। माना जा रहा है कि Samsung अपने Galaxy Z फोल्ड 3 और Galaxy Z फ्लिप 3 ये दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते है।

कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च:


कंपनी अपने इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ-साथ Galaxy Watch 4, गैलैक्सी वॉच एक्टिव 4 स्मार्टवॉच, गैलैक्सी S21 FE स्मार्टफोन और गैलेक्सी बड्स 2 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है।इस स्मार्टफोन्स की लीक्स से स्मार्टफोन्स के कुछ डिजाइन भी सामने आएं हैं।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)