• Wed. Dec 4th, 2024

Samsung Galaxy A22 5G launch: 23 जुलाई को होने जा रहा है samsung का ये स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

SAMSUNG GALAXY A22 5G LAUNCH : जल्द लॉन्च होने जा रहा है Samsung का ये बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप सभी Samsung Galaxy A22 5G के नाम से जान सकते है। जल्द ही कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

कब होगा Samsung Galaxy A22 5G लॉन्च:
कंपनी की ओर से इस आगामी स्मार्टफोन को 23 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा इस बात की पुष्टी कंपनी ने बुधवार को की है।

कितनी होगी Samsung Galaxy A22 की कीमत:
बात करें इस आगामी स्मार्टफोन के कीमत की तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रूपये तय किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इसे दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। 6जीबी+128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत 19,990 रूपये तय की जा सकती है। और इसी के दूसरे वेरिएंट की 8जीबी+128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत कंपनी ने 21,990 रूपये तय की जा सकती है।

Samsung Galaxy A22 कलर ऑप्शन:
ग्राहकों को इस आगामी स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है। ग्राहक इसे ग्रे, मिंट,वायलट,वाइट कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते है।

Samsung Galaxy A22 स्पेसिफिकेशन:
डुअल नैनो सिम
90hz रिफ्रेश रेट
6.6 फुल HD+डिस्पले मौजूद है
8 जीबी रैम
ऑक्टा कोर प्रोसेसर
48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर
फ्रंट 8 मेगापिक्सल कैमरा
128 जीबी इंटर्नल मेमोरी
मौजूदा इंटर्नल मेमोरी को आप सभी 1 TB तक बढ़ा सकतें है
साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर
5,000एमएएच बैटरी लाइफ
15 वॉच चार्जिंग स्पोर्ट

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड, दिल्ली)