संसद के मॉनसून सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में भी हंगामे के आसार हैं। आज संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और आज भी हंगामा होता दिख रहा है। जोरदार हंगामे की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों ने पहले ही विभिन्न मुद्दों पर संसद परिसर में प्रदर्शन करने और संसद के भीतर सरकार को घेरने का ऐलान किया है।ईद की एक दिन की छुट्टी के बाद आज संसद के दोनों सदन फिर से शुरू होंगे, लेकिन विपक्षी दलों के तेवरों से साफ है कि सरकार को कोई ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। कांग्रेस ने कहा है कि वह पेगासस जासूसी मामले, किसान आंदोलन, महंगाई, पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। विपक्ष के अन्य दलों को भी साथ लाने की कोशिश की जा रही है।कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है। लोकसभा में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि संसद में में आज पेगासस जासूसी कांड पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव दोपहर में बयान दे सकते हैं।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)