• Fri. Dec 6th, 2024

राजस्थान: मानवाधिकार ने किया सुपरिडेंट बेहरा व प्रोफेसर योगीराज का सम्मान


जोधपुर। कोरोना काल मे अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देकर जोधपुर की जनता के हर जरूरी कार्य को सरल बनाने व 24*7 जनता के लिए खड़े रहने वाले कोरोना वॉरियर जोधपुर डॉ राजश्री बेहरा सुपरिडेंट महात्मा गांधी हॉस्पिटल व डॉ योगी राज जोशी एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलॉजी को भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर जिला द्वारा कोरोना वारियरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व इस कोरोना की महामारी में उनके द्वारा किये गए जनहित कार्यो के लिए साधुवाद प्रेक्षित किया गया।





अतिथिगणों को सम्मानित करते हुए भारतीय मानवाधिकार परिषद पदाधिकारी

इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार परिषद के जोधपुर जोन अध्यक्ष श्री नरेश पुरोहित, सरदारपुर विधानसभा युथ अध्यक्ष विशाल पांडे,कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्नोई, सन्तोष शर्मा, हनीश मेहरा उपाध्यक्ष सरदारपुरा युथ,राहुल बोहरा शहर अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राठौड़ रातानाडा युथ अध्यक्ष मौजूद रहे और राजश्री जी सुपरिडेंट और प्रोफ़ेसर योगी जी साहब को आभार व्यक्त किया।

शुभम जोशी