वॉट्सऐप का न्यू वर्जन:
लोगों का इंतेज़ार खत्म हुआ जल्द वॉट्सऐप ला रहा है. बिल्कुल नया फीचर जिसको चलाने से यूजर्स का मज़ा दुगना हो उठेगा इस फीचर का इंतेज़ार काफी लोगों को रहा है.
क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर:
जल्द ही वॉट्सऐप द्वारा भारत में नए फीचर का निर्माण किया जा रहा है. जिसे जल्द ही वॉट्सऐप भारत में लॉन्च करेगा इस नए फीचर के ज़रिए आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कर पाएंगे काफी डिवाइस से एक्सेस यानी वॉट्सऐप अब सिर्फ आपके फोन तक ही नहीं रहेगा सिमीत जल्द ही इसे अगल अलग डिवाइस से चला पाएगे इस बात को कन्फर्म करने के लिए Facbook के CEO Mark Zuckerburg और वॉट्सऐप हेड Will Cathcart सामने आए इस बात को उन्होने पहेले ही कन्फर्म कर डाला था. इस नए फीचर के ज़रिए आप एक ही अकाउंट को चार डिवाइस में चला सकते है. फिलहाल इस फीचर की ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं की गई है.
इस फीचर में होगी कुछ लिमिटेशन:
बताया जा रहा है कि इस फीचर को लेकर कि इस फीचर में कुछ लिमिटेशन का सामना करना पड़ सकता है. जिसके कारण आप उन लिमिटेशन के साथ ही कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल ये लिमिटेश सिर्फ उन लोगों के लिए की जाएगी जो वॉट्सऐप के इस फीचर को शिरूवात में यूज करेंगे लेकिन बाद में इन सभी लिमिटेशन को हटा दिया जाएगा
WABetainfo ने पेश की रिपोर्ट:
बता दें की WABeta वॉट्सऐप के आने वाले सबी नए फीचर के बारें में नज़र रखता है. साथ ही उनकी जानकारी साझां करता है. WABeta की रिपोर्ट के अनुसार आप अपने वॉट्सऐप को चार डिवाइस से कर सकेंगे लिंक सभी यूजर वॉट्सऐप वेब वॉट्सऐप डेस्कटॉप और फेसबुक पोर्टल को ही कर सकेंगे लिंक आफ उन यूजर को मेसेज नहीं कर पाएगे जो अपने डिवाइस में वॉट्सऐप का आउटडेटिट वर्जन का कर रहें होगे इस्तेमाल
सार्थक (दिल्ली स्टेट हेड)