• Wed. Mar 19th, 2025

उत्तरप्रदेश: 31 मई तक प्रदेश से कोरोना की दूसरी लहर को करेंगे खत्म-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर 31 मई तक खत्म करने का लक्ष्य हमने तय किया है। इसी के साथ जून में टीकाकरण का वृहद अभियान राज्य सरकार चलाएगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में लखनऊ मंडल के जिलों में कोविड से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए भी हम अभी से तैयार हो रहे हैं। बच्चों को इससे बचाने के लिए पीडियाट्रिक्स आईसीयू के निर्माण की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।
यदि पाजीटिविटी दर को देखें तो अकेले लखनऊ में 23 अप्रैल को 7100 से अधिक पॉजिटिव केस एक दिन में थे। आज की तारीख में यह संख्या सैकड़ा में यानी 200 के आसपास पहुंच गई है। दर की बात करें तो 20 के आसपास की पाजीटिविटी रेट अब 1.9 प्रतिशत के आसपास है। डब्ल्यूएचओ और नीति आयोग द्वारा तय रेट जो 5 के आसपास है, उससे भी काफी नीचे हैं हम। इस दौरान बेड्स की संख्या बढ़ाई गई। डीआरडीओ, एचएएल, चिकित्सा संस्थानों ने व्यापक पैमाने पर बेड्स बढ़ाए। तीसरी लहर के लिए हम अभी तैयार हो रहे हैं। बच्चों को इससे बचाने के लिए पीडियाट्रिक्स आईसीयू के निर्माण की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।
सौरव कुमार