कोरोना वायरस के बाद अब नोरोवायरस ने चिंता बढ़ा दी है। पांच हफ्तों में इस वायरस के करीब 154 मामले सामने सामने आ चुके हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह भी कोरोना जैसा घातक है।विभाग ने कहा कि पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड लगातार मरीजों पर नजर रखे हुए हैं। इस हेल्थ एमरजेंसी की मानें तो इस वायरस के केस में पिछले कुछ समय में तीन गुना इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा डराने वाली बात है कि इस वायरस के केस उन जगहों पर ज्यादा हैं जहां पर बच्चों की संख्या ज्यादा है, जैसे कि नर्सरी और चाइल्ड केयर सेंटर्स। अगर इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, संक्रमित खाना खाता है, वायरस से प्रभावित सतह को छूता है या बिना हाथ धोएं मुंह में डाल लेता है, उसे इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।नोरोवायरस बीमारी वाले लोग अरबों वायरस कणों को बहा सकते हैं।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)