जोधपुर।कुलपति त्रिवेदी के फोटो और नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी । फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले तत्वों ने की कुलपति के फेसबुक मित्रो से पैसों की डिमांड किसी दोस्त को 10 हज़ार किसी 15 ऐसे अलग अलग धनराशि की डिमांड की और जब मित्रो ने बैंक अकॉउंट मांग तो फेक आईडी बनाने वाले ने paytm का बैंक एकाउंट दिया। कुलपति त्रिवेदी को उनके मित्रो ने फ़ोन कर के सूचना दी कि आपकी आईडी से पैसों की डिमांड की जा रही है। यह सूचना मिलनर पर त्रिवेदी फ़ौरन पुलिस को सूचना दी । और पुलिस भी तुरन्त एक्टिव होकर अपराधी की तलाश मैं जुट गई है।
वीडियो बनाके सूचना दी :
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुलपति त्रिवेदी ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया शेयर जिसमे घटना की जानकारी दी गयी और उन्होंने कहा कि ऐसा आज कल बहुत हो रहा है ऐसे मैं सावधान रहने की जरूरत है और ऐसा कुछ हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे जिससे अपने फेसबुक मित्रो के साथ ठगी होने से बचाया जा सके।
शुभम जोशी