• Thu. Nov 14th, 2024

उत्तरप्रदेश: मेरठ में 24 घंटे में 1240 लोग मिले कोरोना संक्रमित, तीन लोगों की गई जान

मेरठ: सरकार नियम लागू करके कोरोना संक्रमण कम करने में लगी हुई है. स्वस्थ रिपोर्ट के हिसाब से जिले में सबसे ज़्यादा संक्रमण जयभीम नगर, राजेंद्र नगर और पलौड़ा क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है. 1 से 19 अप्रैल के बीच यहा पर मरीज़ की संख्या 1300 से ज़्यादा हो गई है. स्वास्थ विभाग का कहना है कि लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं जिसके कारण संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. यहां पर पिछले साल मरीजों की संख्या 368 के करीब थी जबकि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मरीजों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है. 1240 लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं. मंगलवार की बात करे तो 10033 की जांच हुई. जानकारी मिली है कि 50 से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर संक्रमित हो गए जिससे स्वास्थ विभाग काफी परेशान हो गया है. चौधरी सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और कर्मचारी को कोरो ना हो गया. कोरोना की जांच मंगलवार को हुई थी 50 कर्मचारियों की जांच हुई जिसमें से 5 संक्रमित मिले. कोरोना से बेसिक शिक्षा अधिकारी भी संक्रमित
हो चुके हैं.
अंज़र हाशमी