• Tue. Dec 3rd, 2024

उत्तरप्रदेश: बीएचयू में छात्रावास खाली करवाने पर किया गया प्रदर्शन


वाराणसी: बढ़ते संक्रमण को लेकर बीएचयू प्रशासन की तरफ से छात्रावास खाली करवाने के विरोध में आकर आज छात्र धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा कि आईआईटी परिसर के लिए हॉस्टल खाली करने को लेकर विवाद हो गया. एसएन बोस हॉस्टल के छात्र पॉज़िटिव मिले हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि सारे छात्रों को हॉस्टल खाली करवाकर घर भेज दिया गया. कई छात्र इस हालात में बाहर जाने से मना कर रहे हैं जिसको लेकर बातचीत जारी है. आईआईटी छात्र अश्विनी ने कहा कि सुबह बीएच यू के आकर हॉस्टल खाली करवाने की बात किया. वार्डन अशोक जायसवाल और चेयरमैन भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड समेत सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचे थे. आईआईटी
छात्र एसएन बोस छात्रावास, विवेकानंद हॉस्टल, लिम डी छात्रावास में काफी समय से रह रहे हैं. इस हालत में छात्र कहीं भी जाना संभव नहीं है और कई छात्रों की सेहत सही नहीं है.
अंज़र हाशमी