- तीनो बोले आर्मी में अफसर बन कर देश की सेवा करेंगे
जोधपुर। जोधपुर के तीन भाई बहन पहली बार साथ में मार्शल आर्ट की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पहुचे और फाइनल में तीनो ने अपने अपने मुकाबलों मैं पाकिस्तान को हरा कर गोल्ड मेडल जीता और भारत का नाम रोशन किया। तीनो बोले कि फाइनल में पाक के खिलाफ थोड़ा दबाव जरूर महसूश किया पर अपनी अपनी रणनीति से जितने से काफी सुकून महसूस किया । आगे इंडिया चैंपियनशिप में गोल्ड जितने का लक्ष्य है, साथ ही बड़े होकर आर्मी में अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहते है।
17 साल के शिवराज व युवराज जुड़वा भाई है जिन्होंर ताइक्वांडो से शुरुआत की और मार्शल आर्ट सीखा। जबकि 13 साल की बहन प्रिया ने जिम्नास्टिक से शुरुआत की थी। तीनो ने नेशनल में गोल्ड जीत कर इंटरनेशनल में नाम पक्का किया था। नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता मैं तीनो भी बहनों ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा गोल्ड़ मैडल जीता ।
शुभम जोशी, राजस्थान।