• Wed. Jan 15th, 2025

Redmi ने लांच की स्मार्ट वॉच, सिंगल चार्ज में चलेगी 10 दिन, आकर्षक कीमत

टेक्नॉलिजी हमारी ज़िदगी में एक अहम हिस्सा ले चुकी है तो वही तक्लीकी के इस दौर में आए दिन हम कंफ्यूज़ रहते है कि अगर इसका इस्तेमाल करे तो सही रहेगा या नहीं एसे में कौन सी स्मार्ट वॉच को इस्तेमाल करे कैसे पता लगाएं तो वहीं Redmi Watch ने जारी किया एक स्मार्ट वॉच जिसकी कीमत काफी Economical होगी कम पैसों में ज्यादा का लुफ्त उठा पाएंगे आप तो चलीए जानते है वॉच के बारे में कि क्या होंगे इसके फीचर इस वॉच की कीमत 3,999 रखी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में वॉच को 10 दिन तक चलाया जा सकता है।और इस वॉच को चार्ज होने में सिर्फ दो घंटे तक का समय लगेगा फिलहाल इसकी बिक्री को शुरू नहीं किया गया है।मई 25 से इस वॉच को ख़रीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट शाओमी की ऑफिशीयल वेबसाईट से की जाएगी।इस वॉच में आपको कई एसे फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें हेल्थ फीचर,स्लीप डिटेक्शन,गाइडेड ब्रीदिंग,टारगेट सेटिंग,एयर प्रेशर डिटेक्शन,स्टेप काउंटर मौजूद है।बात करें अगर इसके कलर् की तोह केस के कलर में आपको ब्लैक,ब्लू,आईवरी वाले तीन कलर मिलेंगे वही स्ट्रैप कलर की बात करे तोह ब्लैक,ब्लू,आईवरी और ऑलिव ये चार कलर ऑपशन इसमें आपको मिलेंगे।

बात करें हम इसके फिचर्स की तोह आईए जानते है इसके फीचर।

1.350 Nit पीक ब्राईटनेस
2.1.4 इंच की TFT LCD डिस्प्ले
3.2.5D COVERD ग्लास
4.ब्लूटूथ v5.1
5.5ATM वाटर रेसिस्टेंस
6.हार्ट रेट सेंसर
7.थ्री एक्सिस एक्सीलिरेशन
8.जियोमेग्नेटिक सेंसर
9.जायरोस्कोप एंबिएंट लाईट सेंसर
10.म्यूज़िक कंट्रोल
11.अर्लाम वेदर अपडेट

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।