• Wed. Dec 4th, 2024

ओवरकॉन्फिडेंस ने दिलाई बंगाल चुनाव में बीजेपी को हार

बंगाल बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद से पार्टी में ही कई नेताओं में नाराजगी है। नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी को हराकर भले ही उन्होंने पार्टी में अलग धाक बनाई हो लेकिन बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसा वह दावा कर रही थी। हालांकि, इस हार का ठीकरा अब शुभेंदु ने पार्टी के ही नेताओं के सिर फोड़ा है। राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है कि बंगाल चुनाव में बीजेपी कुछ नेताओं के ‘अतिविश्वास’ यानी ओवरकॉन्फिडेंस के चलते हारी।अधिकारी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बीजेपी झूठी खुशी मना रही थी। उसके कई नेताओं ने अनुमान लगाया था कि पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। वह शुभेंदु दूसरों को गलत क्यों बता रहे हैं? क्या उन्होंने खुद बार-बार यह नहीं कहा कि उनकी पार्टी कम-से-कम 180 सीटों पर जीतेगी।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)