• Wed. Dec 4th, 2024

कोरोना की तीसरी लहर का कहर हो सकता है 6 से 8 सप्ताह में शुरू- डॉ. रणदीप गुलेरिया

AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा की ये कोरोना की तीसरी लहर का कहर हो सकता है 6 से 8 हफ़्तों मे शुरू। उन्होने कहा की इस समय देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस बड़ी हुई आबादी का वैक्सिनेशन करना इसी कारण कोविशिल्ड वेकसीन की डोज़ का अंत्राल बढ़ा दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो का टिकाकरण हो सके और उन्हे सूरक्षा प्रदान करे। देश में अब तक करीब 4.84 करोड़ की आबादी को वैक्सिन की दोनों डोज़ दी जा चुकी है। सरकार का लक्षय है की इस साल के अंत तक 130 करोड़ की जनता को सुरक्षित किया जा सके। तिसरी लहर का आना तो तय है और यह छह से आठ साप्तह के अंत्राल दस्तक दे सकती है ,या फिर थोड़ी देर से भी आ सकती है । डॉ गुलेरिय ने कहा यह इस बात पार निर्भर करता है की हम कोरोना प्रोटोकॉल और भीड़ को रोकने के मामले मे कितने सक्षम है । एम्स डॉ ने बताया की पहली लहर के दौरान भारत मे वायरस इतनी तेजी से नहीं फ़ैल रहा था जो कुछ भी बदला वो दुरसी लहर के दौरान बदला और वायरस अधिक संक्रात्मक हो गया। अब जो डेल्टा वेरियंट फ़ैल रहा है वह बहुत अधिक संक्रात्मक है और तेजी से फैलता है।

निधि सिंह, दिल्ली।