• Wed. Dec 4th, 2024

ढोंगी बाबा ने रचाया 5 शादियों का ढोंग इतने से नहीं हुए संतुष्ट तो करने चले छटी शादी

5 शादीयां करने के बाद भी नहीं सुधरा ढोंगी बाबा:

कानपूर में 5 शादी करने के बाद भी नहीं थका ढोंगी बाबा तोह करने चला छटी शादी ये बात कानपूर के रहने वाले एक ढोंगी बाबा के बारें में की जा रही है।जहां लड़कियों को अपने जाल में फांस कर उनसे शादी रचाता था।बता दे ये ढोंगी बाबा अब तक पांच शादियां कर चुका है और छठी शादी करने की तैयारी करने जा रहा था लेकिन उस से पहले पुलिस ने उसे धर दबोच लिया

क्या है पूरा मामला:

कानपूर शहर से एक मामला सामने आया है जहां एक ढोंगी बाबा लड़कीयों से शादी करके ढोंग रचाता है।अब तक ये बाबा कुल पांच शादियां कर चुका है। छटी शादी की तैयारी में था लेकिन उस से पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा मामले की जांच पड़ताल में पता चला कि ये बाबा शादी डॉट कॉम के ज़रिए लड़कियों से चैटिंग कर रहा था। चलाक बाबा की चलाकी यहीं नहीं खत्म होती हरएक लड़की को अपने बारें में अलग अलग जानकारी दिया करता था ये बाबा अपने को कहीं टीचर,कहीं अपने को व्यापारी बता कर लड़कियों को अपने जाल में फांसता था।इतना ही नहीं किसी को तांत्रिक तो किसी को अपनी पहचान मौलवी बनकर धोका दिया है

5 शादियां कर नहीं थका तो कदने चला छटी शादी :

पक्के से पक्के खिलाड़ी को हार का सामना कभी न कभी करना पड़ता है।ये तो फिर भी ढोंगी बाबा रहा इस ढोंगी बाबा का खेल ज्यादा नहीं चल पाया पांचवी पत्नी ने पुलिस में बाबा की शिकायत दर्ज करवाई जिसके कारण बाबा के कारनामों भांडा फूट गया इतना सिर्फ ये ही काम नहीं करता ये बाबा शाहजहांपूर में मां कामख्या बंजारे बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट भी बना रखा है। इसी माध्यम के ज़रिए अपने महिलाओं के जाल बुनता था ये बाबा को पांचवी पत्नी की शिकायत पर जेल भेज दिया गया है।

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)