जोधपुर।राजस्थान में महिलाओं से दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसे सगीन अपराध तेजी से बढ़ रहे है। अब ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जोधपुर के पलसानी गांव में दो युवकों द्वारा 10वीं नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की घटना के अगले दिन ही आहत होकर पीडि़त नाबिलिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।जहर खाने के बाद नाबालिक पीडि़त छात्रों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। नाबालिग छात्रा के परिजन ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, जिस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच एसीपी मंडोर कर रहे हैं।मृतक बालिका के परिजनों ने पलासनी गांव के रहने वाले दो युवक रामनिवास व प्रकाश लगातार उसे परेशान कर रहे थे। मृतक छात्रा ने अपनी मां को बताया था कि इन दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वे लगातार उसे धमका रहे हैं। मृतक छात्रा ने अपनी मां को बताया था कि दोनो आरोपी युवक उसे लगातार परेशान कर रहे थे और बात करने का दबाव बना रहे थे। इसके लिए वो उसके घर में मोबाइल तक फेक रहे थे।
शुभम जोशी