राजस्थान। राजस्थान के राजधानी जयपुर के बाद अब छोटे शहरों मैं भी ब्लैक फंगस के केस मिल रहे है ।राजस्थान सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है कोरोना संक्रमित लोगो के ठीक होने के बाद यह बीमारी उनमे काफी फैल रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे राजस्थान हेल्थ इंसयोरेन्श चिरंजीवी योजना मैं शामिल कोय है।
जयपुर जोधपुर कोटा अजमेर बीकानेर और अन्य जिलों मैं भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के पीछे सरकार का कहना है इसकी मोनिटरिंग अचे से हो पाएगी व इलाज को लेकर भी गम्भीरता बनी रहेगी।
शुभम जोशी जोधपुर