• Tue. Oct 8th, 2024

राजस्थान में 3 मई तक लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने 19 अप्रैल से 03 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। जरूरी सेवाओ को छोड़कर सभी कार्यालय बन्द रहेंगे। कंस्ट्रक्शन, प्रेस और प्राइवेट सिक्योरिटी जैसी सेवाओं को इनसे बाहर रखा गया है। इंडस्ट्री को भी लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखा गया है जिससे प्रवासी मजदूरों का पलायन रोका जा सके। यात्रियों को यात्रा टिकेट दिखाने पर आवागमन की अनुमति रहेगी। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घण्टे के अंदर करवाई गई RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य रहेगा। मेडिकल सेवाएं निरन्तर जारी रहेगी। फल, सब्जी, किराना रिटेल में शाम सात बजे तक बेचने की छूट रहेगी। किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने जाने की छूट मिली है लेकिन मंडी से बाहर घूमने पर पाबंदी रहेगी। रविवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने इसे जन अनुशासन पखवाड़े का नाम दिया है।