Clubhouse की टक्कर में लॉन्च हुआ स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम:
Spotify Greenroom अब क्लबहाउस को टक्कर देने आया स्पॉटिफाइ का ये ग्रीनरूम हाल ही में भारत में एक ऐप को लॉन्च किया गया था जिसका नाम कंपनी ने कल्बहाउस रखा था ऐप काफाी नया था जहां लोग आपस में चैट रूम बना कर एक दूसरे से बात कर सकते है. लेकिन इस ऐप के ज़रिए एसा बिल्कुल नहीं कि आप सिर्फ अपने जान पहचान वाले से ही बात कर सकते एसा नहीं इस ऐप के ज़रिए आप अन्य और सदस्य जैसे किसी अंजान व्यक्ती से भी बातचीत कर सकते है. बस आपको एक चैटरूम बनाने की ज़रूरत है. यदी आप अपने दोस्तों को इस ऐप पर बुलाना चाहते है आप उन्हें एक लिंक सेंड कर उनको बुला सकते है.
स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम क्या है:
जैसा की आप सभी जान ही चुकें है क्लबहाउस क्या है उसी ऐप की टक्कर में स्पॉटिफाइ कंपनी ने इस ऐप को बनाया है. जिसे कंपनी ने ग्रीन रूम नाम दिया है बतां दे ग्रीन रूम ऐप भी लोगो में काफी चर्चित है.आप इस ऐप को प्ले स्टोर की मदद से इसे डाउंलोड कर सकते हैं स्पॉटिफाइ ने betty लैब्स नामक एक कंपनी को खरीद लिया है. जो एसे लाइव ऑडियो प्लैटफॉर्म पर ही काम करती है. इस ग्रीनरूम ऐप को स्पॉटिफाइ 135 देशों में उपलब्ध कराएगा चाहे आप एंड्रॉयड यूज़र हो या फिर आइओएस यूज़र ये ऐप दोनो में ही स्पोर्ट करेगा आप अपनी स्पॉटिफाइ की ही लॉग इन ID से इसे यूज कर सकते है. जैसा की ऐप कल्बहाउस से मिलता झुलता है तो इस ऐप पर भी आप लोगों के ग्रूप में ज्वाइन होकर उनसे लाइव चैट कर सकते हैं. आपको बिल्कुल सेम लिस्नर और स्पीकर जैसा माहोल इस ऐप पर देखने को मिलेगा सिर्फ ग्रूप देख कर ही नहीं आप अपने पसंदिदा ग्रूप को ढूंढ कर भी ज्वाइन कर सकते है आप इस ऐप पर 1,000 लोगों को ग्रूप में अपने साथ जोड़ सकते है. इतना ही नहीं कुछ दिन बाद कंपनी द्वारा इसके दायरे को बड़ा दिया जाएगा आपको क्लबहाउस पर इंवाइट की भी ज़रूरत पड़ती है. लेकिन इस ग्रीनरूम ऐप पर आपको ऐसी आवश्यक्ता नहीं होगी
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)