• Fri. Dec 6th, 2024

ACB की बड़ी कार्यवाही, संविदा भर्ती के नाम पर पकड़ा करोड़ो का खेल, बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश

अलवर।अलवर में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई (ACB Trap) करते हुए 20 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक हिरासत में लिया गया है।
पूरा मामला इस प्रकार है कि अलवर के ईएसआई अस्पताल में 581 पदों के लिए गुजरात की एक एजेंसी एमजे सोलंकी को ठेका दे दिया गया था लेकिन बाद में कंपनी के लोगों ने संविदा पर रखे जाने वाले लोगों से पैसा कमाने का तरीका सोचा और 1 साल के लिए होने वाली नियुक्ति के लिए 2 से 4 माह तक का तनख्वाह देने के बाद ही संविदा पर लगाने लगे इसमें कंपनी और उसे कर्मचारी सभी शामिल थे
इसी कंपनी के पास जोधपुर में भी ठेका था जहां काम कर रहा महिपाल यादव पहले से ही जानकार था जबकि भरतपुर यहां वहां पर कर्मचारी था।

अब तक करीब 108 लोगों को चयनित किया
कंपनी ने भरत पूनिया को अलवर में ठेका मिलने के बाद यहां भेज दिया जबकि महिपाल अलवर जिले का रहने वाला है इसलिए संविदा पर नौकरी की चाह रखने वाले लोगों से वह डील करता था. एसीबी पर से 4 दिन से इनका पीछा कर रही थी और आज जब मिथेश भाई अलवर से पैसे लेकर जाने लगे तो एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. एसीबी टीम के अनुसार अब तक करीब 108 लोगों को चयनित किया जा चुका है अगर हिसाब लगाएं तो यह करोड़ों का घोटाला बैठेगा।

शुभम जोशी