• Fri. Dec 6th, 2024

मुंबई मे वैक्सीन का फर्जीवाड़ा: नकली वैक्सीनेशन ड्राइव कर 390 लोगो को डोज लगाई

मुंबई के हीरानंदनी सोसाइटी मे नकली वैकसीनेशन का ड्राइव चलाकर 390 लोग को वैक्सीनेशन की डोज़ लगायी गयी । इस मामले मे शामिल 4 आरोपी हुए गिरफ्तार , इनमे से एक दस्वीं फेल है जो इस फर्जी ड्राइव का मास्टरमाइंड है इसने ही MP के सतना से फेक वेकसिन की सप्लाइ की थी। जांच मे यह भी पता चला की आरोपी ने इसी तरह 9 सोसाइटीज मे फेक वैक्सीनेशन कैंप लगवाया था । मुंबई के अडिश्नल कमिश्रर पुलिस दिलीप सावंत ने बताया की इस वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन सरकार या BMC की ओर से नहीं किया गया था। लोगो ने बताया की टीका लगने के बाद उनके मोबाइल पर किसी तरह का मेसेज नहीं आया इसके अलावा टीका लगने के दौरान फोटो खिचने की भी  अनुमति नहीं थी और ना कोई सर्टिफिकेट दिया गया था, जब लोगो को किसी प्रकार के लक्षण नहीं आए तब उन्हे शक हुया इसके बाद सोसाइटी के हैड ने पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कारवाई।
Nidhi Singh