Leica Leitz phone 1 किया लॉन्च जानिए कीमत स्पेसिफीकेशन:
Leica कंपनी ने लॉन्च किया सवा लाख का ये मोबाइल फोन Leica Leitz Phone 1 कैमरा लैंस बनाने वाली कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दीया है. आप इस फोन को आप Leitz Phone 1 के नाम से जान सकते हैं. आप को बता दें ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
क्या खास है इस स्मार्टफोन में:
कंपनी पहले कैमरे के लैंसेस और कैमरे बनाने का काम करती थी इस फोन में खास बात इसके कैमरे की है. Leica कंपनी के Leitz Phone 1 वाले इस फोन को कंपनी ने पहले जापान में लॉन्च किया है
कितनी होगी कीमत:
कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है वहीं इसकी कीमत भारत में लगभग 1,25,800 रूपए रखी गई है. फिलहाल जापान में इसकी बिक्री को चालू नहीं किया गया लेकिन जल्द ही जुलाइ में किसी भी वक्त इसकी बिक्री को चालू किया जा सकता है.
स्पेसिफीकेशन:
एंड्रॉयड 11
6.6 इंच UXGA +(2,730×1,260) पिक्सल ओलेड डिस्प्ले
12 जीबी रैम
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
256 जीबी स्टोरेज लेकिन आप इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं
इसके रियर कैमरे में 1 इंच के कैमरे सेंसर
19 mm इक्विवेलंट फोकल लेंथ साथ में F/1.9 अर्पचर
20MP में 1 इंच सेंसर
मोनोक्रोम मोड इस मोड के ज़रिए आप फोटों को ब्लैक एंड वाइट मोड में भी खरीद सकते हैं
फ्रंट सेल्फी कैमरा 12.6 MP कैमरा
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)