कोविड पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जारी की अहम घोषाएं जिसमे पहली ज़रूरतमंदो को बिना कार्ड मिलेगा राशन दूसरी जिस घर के परिजनो की कोरोना से हुई मौत उनको 50,000 तक की मदद तीसरी यदी घर में किसी कमाने वाले सदस्य की कोरोना से मौत पर 50,000 मुआवज़े के साथ 2500 रूपए प्रति माह साथ ही जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उनकें लिए मुफ़्त शिक्षा 25 साल की उम्र तक और 2500 हर माह सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।