• Mon. Nov 4th, 2024

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बढ़े कोरोना संक्रमित, जांच में हर पांचवा व्यक्ति मिला पॉजिटिव

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है. यहां एक दिन में शनिवार को सबसे ज़्यादा 14 लोगों की मौत हुई है. कोरो ना जांच करा रहा 5वा व्यक्ति पॉजिटिव ही पाया जा रहा है जो सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. जिले में शनिवार को जांच में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना से सक्रमित है. अगर जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी तो मारीजो की संख्या बढ़ने का अनुमान है. प्रयागराज में शनिवार को 2436 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 11567 लोगों की जांच कराई गई अगर मूल्यांकन किया जाए तो जिले में हर 5 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. दूसरी ओर 998 लोगों को उपचार करके अस्पताल से छोड़ा गया है. जिले में करीब 934 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की अनुमति मिली. जिले में 14 लोगों ने कोरोना से जान गवाई है जो कि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है और 2000 से ज़्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना जांच के लिए 60 टीमों को घर घर जाकर टेस्ट करने का निर्देश दिया था.

-अंजर हाशमी।