• Thu. Sep 12th, 2024

राजस्थान: लॉकडाउन में कालाबाज़ारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

पिछले लॉकडाउन में कालाबाजारी को लेकर हुए कड़वे अनुभवों को देखते हुए राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने खाद्य वस्तुओं की कालाबाज़ारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है जिस पर कॉल करके कोई भी उपभोक्ता मूल्य से अधिक कीमत पर खाद्य वस्तुओं का विक्रय कर रहे व्यापारियों की शिकायत दर्ज करा सकते है। कालाबाज़ारी से सम्बंधित शिकायत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030, व्हाट्सएप नंबर 72300 86030 एवं वेबसाइट www.consumeradvise.in पर की जा सकती है, उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने यह जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि “खाद्य वस्तुओं” मेडिकल स्टोर एवं प्रोडक्टशन यूनिट, इनको आवश्यक आपूर्ति बनाए रखने के लिए आपदा प्रबंधक के तहत प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है, खाद्य वस्तुओं एवं हाइजीन प्रोडक्ट्स वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उचित कीमतों पर उपलब्ध है। ऐसे में अधिक मूल्यों पर विक्रय करना कानूनन अपराध है। (प्रतीकात्मक फोटो)

-निरंजन चौधरी, जयपुर।