• Fri. Oct 11th, 2024

हाय रे गरीबी- पाकिस्तानी पुलिस वाले ही चुरा रहे है कार और मोटर साइकिल

सोचिये अगर पुलिस वाले ही चोर निकल जाए तो आप क्या ही करेंगे, किसके भरोसे आप अपनी गाड़ी को पार्क करके कहीं जाएंगे। करांची पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस के ही दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिनके ऊपर आरोप है कि वह लोगों की कार और मोटर साइकिल चुराने का काम कर रहे थे। जांच अधिकारियों ने दावा है कि उन्हें चोर पुलिस वालों के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है।

जांच अधिकारियों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि, यह दोनों पुलिस कर्मी बलोचिस्तान के लासबेला थाने में तैनात हैं और दोनों पिछले काफी समय से करांची और आस-पास के इलाके से मोटर साइकिल तथा कारें चुराने का काम करते थे, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह पहले भी वाहनों की चोरी कर चुके है और उन्हें बलूचिस्तान के पंजागुर इलाके में बेंचा है। पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों को प्रारंभिक पूछताछ के बाद एंटी व्हीकल लिफ्टिंग सेल को सौंप दिया गया है।

—धर्मेंद्र सिंह