• Fri. Dec 6th, 2024

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट बनाने की तैयारी हुई शुरु

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली वोटर लिस्टर में युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर खास प्राथमिकता दी जाएगी। इसको ध्यान रखकर मतदाता जागरूकता और चुनाव में उनकी सहभागिता के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की योजना ‘स्वीप’ पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए कार्य होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आयोग की अपेक्षा है कि ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने की ज़रूरत है। वर्तमान में मतदाता सूचियों के निरन्तर पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है, जिसमें युवा मतदाता (18 से 19 और 19 से 30 आयुवर्ग के मतदाता), महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही मतदाता सूची से मृतक, डुप्लीकेट, अन्य राज्यों में चले गये वोटरों के नाम हटाने की कार्यवाही होना अपेक्षा के अनुकूल है।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।