Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टफोन:
Zebronics ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच जिसे कंपनी zebronics zeb-fit4220ch नाम कखा है.लेकिन आप पहन आप वॉच कक ज़रिए ही कर सकेंगे कॉलिंग और साथ ही उस कॉल का आंसर भी दे पाएंगे
जाने Zebronics स्मार्टवॉच की खासियत;
Zebronics की इस वॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है आप इस वॉच से ना सिर्फ आप ये देख पाएंगे कि कीस की कॉल आप को आ रही है. इस वॉच के ज़रिए आप उस कॉल का आंसर भी कर पाएंगे इस कॉलिंग फीचर के लिए कंपनी ने इन बिल्ट माइक भी दिया है. जिस से की आपको कॉल को आंसर करने में काफी आसानी होगी इतना ही नहीं कपंनी इस वॉच में आपको इन बिल्ट ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया है.
कितनी होगी Zebronics स्मार्टवॉच की कीमत;
बता दें कंपनी ने अच्छे फीचर्स के साथ साथ इसकी कीमत पर भी ध्यान दिया है. काफी किफायती दाम में आप इस वॉच को खरीद पाएंगे इस वॉच की कीमत सिर्फ 3,199 रूपए रखी है.
Zebronics स्मार्टवॉच कलर ऑप्शन:
इस स्मार्टवाॉच में कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन निकाले है जिस से आप अपने पसंदिदा कलर को चुन कर इस वॉच को खरीद पाएंगे इस वॉच में आप ब्लैक विद मैचिंग स्ट्रैप,सिल्वर विद वाइट स्ट्रैप,कैडेट ग्रे विद मैचिंग स्ट्रैप है. ये तीन कलर ऑप्शन में आप इस वॉच को खरीद सकते है.
कहां से खरीदें इस वॉच को;
इस स्मार्टवॉच को आप ऑनलाइन स्टोर जैसे एमेजॉन से इसे आसानी से खरीद सकतें हैं. इतना ही नहीं ये स्मार्टवॉच काफी अच्छे फीचर्स से लैस है तो आइए जानते है इस स्मार्टवाच के बारें में
स्पेसिफीकेशन:
1.2 इंच की फुल कैपेसिटीव टच TFT कलर ऑप्शन
बिल्ट इन स्पीकर और माइक
कॉल रिजेक्ट फिचर
रिसेंट कॉल्स, कॉन्टैक्टस और डायल पैड एक्सेस भी दिया है
ब्लूटूथ के ज़रिए वियरेबल के स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते है
सात स्पोर्टस मोड आपको इस मोड्स में वॉकिंग ,रनिंग,स्किपिंग,बास्किटबॉल,बैडमिनटन शामिल है
ब्लड प्रेशर
हार्ट रेट सेंसर
Spo2 मॉनिटर
स्टैप, कैलोरी और आपके डिस्टैंस को भी ट्रैक करने में सक्षम है.
100 से ज्यादा इस वॉच में कस्टमाइजेबल फेस आप को देखने को मिलेगे
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस IP67 सर्टिफीकेट
अर्लाम क्लॉक
सेडेंटरी रिमाइंडर
म्यूजिक कंट्रोल
रिमोट कंट्रोल कैमरा शटर
220 mah बैटरी लाइफ कंपनी का इसकी बैटरी को लेकर के दावा है कि आप इस वॉच में स्टैंडबाय टाइम मिलेगा
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)