- खड़े होकर यात्रियों को यात्रा करने की नहीं होगी परमिशन
जयपुर। गुरुवार से जयपुर में मेट्रो का संचालन पहले की तरह शुरू किया जा रहा है । मोडिफ़ाईड लॉकडाउन के तहत मेट्रो प्रशासन द्वारा कुछ शर्तों और बदलाव के साथ मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। मेट्रो सुबह 6 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अपना आख़िरी चक्कर शाम 4:30 बजे ख़त्म करेगी यात्रियों को हर दस मिनट के अंतराल में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ और बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए मेट्रो मिल सकेगी। जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया कि मेट्रो परिचालन की यह व्यवस्था राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बनी र
क्या हुआ बदलाव
यात्रियों को इस बार खड़े होकर यात्रा करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी केवल सीट पर बैठकर शोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर यात्री यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो स्टेशन पर प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की सुनिश्चितता तय की जाएगी। छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर स्थित आर्ट गैलेरी भी आमजन के लिए सुबह 9:30 से शाम 3:00 बजे तक खुलेगी। रविवार को वीकेंड कर्फ़्यू के चलते मेट्रो भी बंद रहेगी।
निरंजन चौधरी, जयपुर।