• Tue. Dec 3rd, 2024

लखनऊ के डीएम हुए कोरोना पॉजिटिव, ACS नवनीत सहगल भी हुए संक्रमित

लखनऊ: यूपी में कोरो ना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पर एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख से ज़्यादा पहुंच गई है. प्रदेश में लखनऊ में सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां पर सक्रिय मरीजों की तादाद 40,753 है. इसी बीच लखनऊ के डीएम कोरोना संक्रमित हो गए जिनकी जगह पर खनिज विभाग के निदेशक रोशन जैकब को प्रभारी डीएम का पद दिया है. लखनऊ में अपर मुख्य सचिव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत व्यापक हो गई है. शुक्रवार को लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ पांच हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिले हैं. राजधानी में शुक्रवार को 6598 कोरोना संक्रमित मिले हैं. लखनऊ में कल कोरोना से 35 लोगों को मौत हुई है.

-अंज़र हाशमी