• Fri. Dec 6th, 2024

POCO के सबसे सस्ते स्मार्टफोन M3 Pro 5G की आज होगी सेल

Poco स्मार्टफोन सेल:

अगर आप सोच रहें है कि आपको स्मार्टफोन खरीदना है तो आज होने जा रही है poco के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल जहां आप सभी खरीद सकेंगे Poco M3 Pro 5G सबसे सस्ता स्मार्टफोन आपको बता दें कि पोको ने इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया है. जिसे आज आप ऑन्लाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट से इसे खरीद पाएंगे

कितनी होगी इस फोन की कीमत:

बात करें इस फोन के कीमत की तो फोन के 4जीबी+ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रूपए है. वहीं इसी के 6जीबी+ 128 जीबी की कीमत भारत में 15,999 रूपए रखी गइ है. सेल कि शुरूवात आज दोपहर 12 बजे से होगी

कलर ऑप्शन:

कंपनी ने इस फोन में कुछ चुनिंदा कलर उतारे है जिसे आप चुन कर के इसे खरीद सकते है. आप को बता दें कंपनी ने इस फोन में तीन कलर ऑप्शन उतारे है. कूल ब्लू,पावर ब्लैक,पोको यैलो इस फोन पर कंपनी आपको आकर्षक ऑफर भी देगी जहां SBI के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर 10 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं साथ ही आपको एक्चेंज ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा.

स्पेसिफीकेशन:

⦁ डुअल सिम स्मार्टफोन
⦁ एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है
⦁ 90 HZ रिफ्रेश रेट
⦁ 6.5 इंच फुल HD+ होल पंच डिस्पले
⦁ 90 HZ,60 HZ,50 HZ,30 HZ रिफ्रेश रेट
⦁ 6जीबी तक रैम
⦁ 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज
⦁ Mali G57 GPU
⦁ मीडीयाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर
⦁ 5,000mah
⦁ 18w फास्ट चार्जिंग
⦁ 48MP प्राइमरी कैमरा
⦁ 2MP मैकरो कैमरा
⦁ 2MP डेप्थ सेंसर
⦁ सेल्फी कैमरा 8MP
⦁ साइडमाउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)