उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल में हो रहे साक्षात्कार में कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ंगे।
उन्होंने यह भी साफ कर दिया की वह अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव सहित अन्य सभी समाजवादी विचारधारा वाले पार्टियों के साथ गठबंधन करने में कोई परहेज नही करेंगे। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जयंत नगर विधानसभा सीट से कोई भी उम्मीदवार नही उतारेगी। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो उनके साथ रहने वाले लोगों के लिए भी अन्य सीटों पर भी हम इस तरह के विचा करेंगे।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी की राष्ट्रीय लोकदल के अलावा संजय चौहान की पार्टी जनवादी और केशव मौर्य की महान दल के साथ भी समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी साफ करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नही करेगी।
सौरव कुमार