फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल:
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल का आज आखिरी दीन है जहां इस सेल के ज़रिए आप खरीद सकते हैं काफी बहतरीन फोन वहीं एक ऑफर के तहत आप खरीद सकेंगे Samsung Galaxy F12 को खरीद सकते है.इस सेल को 13 जून से 16 जून तक यानी आज ही इस सेल का आखिरी दिन है.
इस फोन को कंपनी ने भारत में इसी साल अप्रैल महीनें में लॉन्च किया है.इस सेल में चल रहे ऑफर के साथ आपको काफी शानदार फीचर्स इस फोन में आपको देखने को मिलेंगे
सेल से मिलेगा फायदा:
Samsung Galaxy F12 पर ग्राहकों को मिलेगा एक शानदार ऑफर जिसमें यदि आप अपनी शॉपिंग SBI के क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को मिलेगा 1,000 रूपए तक की छूट साथ ही जो ग्राहक नहीं चाहते कि वह EMI ट्रांजैक्शन करें उन्हें क्रेडिट कार्ड पर 750 रूपए तक मिलेगी छूट
कलर ऑप्शन:
इतना ही नहीं कंपनी द्वारा ग्राहकों को इस फोन में तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध कराएं जाएंगे जिस से चुन कर आप खरिद सकेंगे अपना पसंदीदा फोन ब्लैक,सी ग्रीन,सकाई ब्लू इन तीन कलर ऑप्शन के साथ आप इस फोन को खरीद सकते है.
कीतनी होगी इस फोन की कीमत:
बात करें इस फोन के कीमत की तो ये फोन के लॉन्च के वक्त इस फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 10,999 रूपए तय की है.वहीं दूसरी ओर इसी के वेरिएंट 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 11,999 रूपए रखी है. लेकिन फ्लिपकार्ट की इस सेल में इन दोनो फोन पर आपको ये फोन 9,999 रूपए और 10,999 रूपए में मिलेंगे
स्पेसिफीकेशन:
1. डुअल सिम
2.एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 कोर पर चलता है
3. 90Hz रिफ्रेश रेट
4.6.5 इंच फुल HD+(720×1,600)पिक्सल इनफिनीटी V डिस्प्ले दिया है
5.6,000mAh बैटरी लाइफ
6. 15W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
7.4GB रैम
8.ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया है
9.48 MP प्राइमरी कैमरा
10. 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
11. 2MP मैक्रो कैमरा
12. 2MP डेप्थ सेंसर
13. 8MPसेल्फी कैमरा
14. 128 GB स्टोरेज
15. 4G LTE ,WIFI ब्लूटूथ
16. 3.5mm हेडफोन जैक
सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)