सहारनपुर: भारत के मशहूर गीतकार राजेंद्र रंजन का निधन हो गया. अपने गीतों के कारण उन्होंने सहारनपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला चुके हैं. उनके लिखे गीत का हर कोई दीवाना था. उन्होंने गुरुवार की रात आखरी सांसे ली. एक हफ्ते पहले उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने एंटीजन किट से कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इसके बाद आरआरपीसीआर के लिए भी जांच की गई जिसकी रिपोर्ट उनका देहांत होने के बाद आई और रिपोर्ट में पॉजिटिव आई थी. उनके बच्चे काफी दुखी हैं. बेटा मनोज और प्रशांत समेत उनकी पत्नी विभा इस खबर से अचंभित हैं. उनके देहांत के बाद पूरा साहित्य समाज दुख व्यक्त कर रहा है.
राजेंद्र राजन का जन्म एलम गांव में 1952 में हुआ था. राजेंद्र राजन ने महाराजा सिंह कॉलेज से बीएससी सहारनपुर से पूरी की. सेवानिवृत्ति होने के बाद उन्होंने साहित्य में रुचि दिखाई और साहित्य में जीवन समर्पित किया. राजेंद्र राजन ने गद्य छात्र जीवन में लिखना शुरू हो गया था. लेकिन उनकी गीत यात्रा गुघाल में हुए कवि सम्मेलन से आरंभ हुई.
-अंज़र हाशमी