• Sat. Oct 12th, 2024

कोरोना से पूर्व CBI डायरेक्टर की मौत, रणदीप सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी पॉजिटिव

Apr 16, 2021 Reporters24x7 ,
  • सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

नई दिल्ली
देश में कोरोना के केस लगातार दूसरे दिन 2 लाख के पार रहे. मौतों की तादाद भी बढ़ी है. संकट लगातार गहराता जा रहा है. इस बीच सीबीआई के पूर्व डॉयरेक्टर रंजीत सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. अधिकारियों की माने तो यह कोविड-19 से संबंधित मौत है. वह 68 वर्ष के थे. गुरुवार रात ही रंजीत सिन्हा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी और शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

रंजीत सिन्हा 1974 बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे.
रंजीत सिन्हा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के महानिदेशक रहे थे. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल का भी नेतृत्व किया था. बतौर सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति से पहले रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली में सीबीआई के वरिष्ठ पदों पर रहे थे. वह 2012 में सीबीआई प्रमुख बने थे.

-निरंजन चौधरी, जयपुर।