• Wed. Dec 4th, 2024

प्रयागराज के नैनी में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक मजदूर की हुई मौत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी कोतवाली क्षेत्र के पास बसे पटाखा फैक्टरी में आग लग गई. शुक्रवार की सुबह को अज्ञात कारणों से हादसा हुआ. आग लगने से चौकीदार के साथ चार लोग गंभीर तरह से झुलस गए. हादसे में एक की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती किया गया. आग पर मेहनत मशक्कत कर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू कर लिया. मामले की जांच के लिए फैक्टरी मालिक लक्ष्मण दास को हिरासत में ले लिया गया है. इस फैक्टरी में फुलझड़ी बनाने का काम चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

-अंज़र हाशमी