• Thu. Sep 19th, 2024

कोरोना रफ्तार से चिंतित होकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुलाई बैठक

Apr 16, 2021 Reporters24x7

कर्नाटक: कोरोना के मामले कर्नाटक में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को ध्यान में रखकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के निवास पर बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी. कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में रिकॉर्ड तोड़ मामले आ रहे हैं . कर्नाटक में 24 घंटे में लगभग 14738 मामले आए हैं जिसमें बंगलौर के 10 हज़ार मामले हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है.कर्नाटक के स्वास्थ मंत्री के सुधाकर ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड रिजर्व करने को कहा है. उन्होंने सभी अस्पतालों को ये आदेश का पालन करने की बात की है यदि कोई निजी अस्पताल बेड रिजर्व नहीं करता तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

-अंजर हाशमी।