• Fri. Dec 6th, 2024

Paytm से भी कर पाएंगे कोविड वैक्सीनेशन स्लॉट जानिए कैसे

Paytm ऐप के ज़रिए करा पाएंगे वैक्सिनेशन स्लॉट बुकिंग:

अब आप करा पाएंगे Paytm से वैक्सीनेशन के स्लॉट को बुक Paytm ने किया नई सर्विस को लॉन्च जहां अब आप कर सकेंगे Paytm ऐप के ज़रिए ही अपनी वैक्सीनेशन स्लॉट बस आप को स्लॉट के लिए अपने ऐप का इस्तेमाल करना होगा और कर सकेंगे अपने वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक

कैसे करें स्लॉट बुकिंग:

यदी आपके फोन से वैक्सीनेशन ऐप जैसे कोविन ऐप या फिर आरोग्या सेतू के ज़रिए स्लॉट नहीं हो पा रहें है बुक तो अब आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं अब आप Paytm के ज़रिए भी कर सकते है अपने वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक बस आपको अपने ऐप को यूज करना होगा और ऐप आपको आपके नज़दिकी वैक्सीनेशन सेंटर को दिखाएगा जिसकी मदद से आप करवा सकेंगे अपने पास के वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण के स्लॉट को बुक फिलहाल अभी इस ऐप में सिर्फ दो वैक्सीन COVACCINE और COVISHIELD को ही पाएंगे लेकिन इसके साथ ही आपके नज़दिकी सेंटर दिखाए जाएगे कोविन ऐप के बाद अब Paytm ने भी इस सर्विस को देने का फैसला किया है.आप को बतां दे कि इस से पहले Paytm ने अपने ऐप पर वैक्सीन फाइंडर की सर्विस दी थी जिसके बाद इस सर्विस को देने का अहम फैसला Paytm ने लिया है. आप Paytm में जाकर के आपको वहा Covid 19 वैक्सीन स्लॉट फाइंडर में जा कर के वैक्सीनेशन के स्लॉट को बुक करा सकते इस से पहले ऐप ने सिर्फ वैक्सीनेशन के स्लॉट को बुक ढूंढने हेतू इस सर्विस को लॉन्च किया था लेकिन अब इसे वैक्सीनेशन के स्लॉट भी बुक करवा सकतें हैं आप इस फीचर्स के ज़रिए आप पहले सेंटर्स को सर्च कर सकते है इसके लिए आपको अपना पिन कोड या फिर अपने जिले के नाम को सर्च कर सकते है. इसके बाद आप अपने ऐज ग्रूप के हिसाब से जैसे 18 से 44 या 45+ से उपर के लिए आप ऑप्शन को फिल्टर कर सकते हैं जिसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे पहली डोज या फिर दूसरी डोज के लिए स्लॉट को बुक कराना चाहते है.उसके बाद अपने फेवरेट टाईम स्लॉट में वैक्सीनेशन शॉट को बुक कर सकते हैं यदि वैक्सीन स्लॉट आपको खाली नहीं मिलता तो निराश होने ज़रूरत नहीं आप ऐप में स्लॉट बुकिंग को नोटिफीकेशन को सेट कर सकते है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली