किफायती दाम में खरीद सकते हैं आप ये स्मार्टफोन को:
अगर आप कर रहें है इंतेज़ार एक सस्ते फोन के लॉन्च होने का तो अब आपका इंतेज़ार खत्म हुआ Karbon ने लॉन्च किया काफी किफायती दाम में फोन को लॉन्च जिसे कंपनी ने karbon X21 नाम दिया है. जिसे कंपनी ने एक टैगलाइन भी दी है.
Karbonn X21 टैगलाइन:
karbon ने लॉन्च किया एक सस्ता फोन जिसे अब हर कोई इस्तेमाल कर सकता है साथ ही इस फोन को karbon ने एक टैगलाइन भी दी है. ‘हर हाथ स्मार्टफोन’ ये टैगलाइन कंपनी ने इस फोन को दी है इस फोन को लॉन्च करने का मकसद है. कि जो लोग सस्ते दाम में किसी फोन को खरीदना चाहते है. वो इस फोन को आसानी से खरीद सकें
कितनी होगी Karbon X21 की कीमत:
हर हाथ स्मार्टफोन इस टैगलाइन के साथ कंपनी ने फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस टैगलाइन के ज़रिए ये कहना चाह रही है. कि अब स्मार्टफोन लेना होगा और आसान हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकें एसे किफायती कीमत रखी है कंपनी ने इस फोन की बता दें भारत में 4,999 रूपए इसकी कीमत रखी गई है.
कलर ऑप्शन:
इतना ही नहीं आप इस फोन को अपने पसंदीदा कलर के साथ भी खरीद सकते हैं कंपनी ने इस फोन में दो कलर ऑप्शन दिए है. जहां आप अपने पसंदीदा कलर को चुन कर इस फोन को खरीद सकते हैं आप इसे ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ इस फोन को खरीद सकते है.
स्पेसीफीकेशन ;
एंड्रॉयड 10
प्लास्टिक बॉडी
5.45 इंच HD पल्स लसीडी डिस्प्ले
1440×720 पिक्सल
295 पिक्सल डेंसिटी
ऑक्टाकोर UNISOC SC9863 चिपसेट
2 जीबी रैम
32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज 256 जीबी तक आप माईक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे बड़ा भी सकते है.
8 मेगापिक्सल कैमरा
एलईडी फ्लैश
5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
ब्लूटूथ 4.2 स्पोर्ट
3,000 mah बैटरी लाइफ
माईक्रोयूएसबी चार्जिंग पोर्ट
सार्थक अरोड़ा,दिल्ली