आज eci हॉस्पिटल अलवर का बाबा बालक नाथ सांसद अलवर द्वारा औचक निरीक्षण किया कोरोना मरीज के लिए उपलब्ध स्वस्थ सेवाओं को बढ़ाने हेतु सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश किया इस दौरान चिकित्सा अध्यक्ष डा.विवेक तिवाड़ी और फरीदाबाद डिन डा. असीम दास अपनी टीम सहित उपस्थित रहे। इस दौरान डाक्टर दास एव सुप्रीटेंडेंट डाक्टर विवेक ने आश्वस्त किया कि अगले 10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विशेष तौर पर 200 बेड की व्यवस्था की जाएगी जिसमे 10 बेड आईसीयू और 4 बेड वेंटीलेटर युक्त होंगे कोविद मरीजों के सुविधा के लिए 5 बाईपास मशीन 10 मोनिटर भी उपलब्ध रहेंगे।
दीपक लखेरा, बहरोड़।