• Sun. Jan 19th, 2025

महाराष्ट्र: कोरोना भगाने के नाम पर ठगी करने वाला ढोंगी बाबा पकड़ा

May 15, 2021 Reporters24x7

एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ ये कोरोना को भूत प्रेत का साया बताकर भोले भाले लोगो से पैसे ठगता था एक ढोंगी बाबा महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस ने एक मकान में छापा मारने के बाद ढोंगी बाबा को पकड़ा लोगों में गलत अफवाह फैलाने के जुर्म में बाबा समेत 25 लोगो 12,500 रूपए का जुर्माना वसूला लोग इस बाबा के पास कोरोना को भगाने के लिए भारी मात्रा में बिना मास्क लगाए पहुंचे जिस पर ख़बर मिलने के बाद ही पुलिस छापा मार सबसे दंड स्वरूप जुर्माना लिया संक्रमित लोगो को नेगेटिव करने का दावा कर उनसे पैसे ठगता था ये ढोंगी बाबा।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।