एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ ये कोरोना को भूत प्रेत का साया बताकर भोले भाले लोगो से पैसे ठगता था एक ढोंगी बाबा महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस ने एक मकान में छापा मारने के बाद ढोंगी बाबा को पकड़ा लोगों में गलत अफवाह फैलाने के जुर्म में बाबा समेत 25 लोगो 12,500 रूपए का जुर्माना वसूला लोग इस बाबा के पास कोरोना को भगाने के लिए भारी मात्रा में बिना मास्क लगाए पहुंचे जिस पर ख़बर मिलने के बाद ही पुलिस छापा मार सबसे दंड स्वरूप जुर्माना लिया संक्रमित लोगो को नेगेटिव करने का दावा कर उनसे पैसे ठगता था ये ढोंगी बाबा।
सार्थक अरोड़ा दिल्ली।